पंचायत की योजनाओं में पारदर्शिता बरतने और विकास कार्य में तेजी लाये: राजेश्वरी बी

News Aroma Media

रांची: पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।

निदेशक ने इस अवसर पर 14वें वित्त आयोग की बची राशि और 15 वें वित्त आयोग के तहत अब तक कितनी राशि खर्च की गयी है। उसकी जानकारी ली।

निदेशक ने त्रिस्तरीय पंचायतों को दी गयी राशि का शत-प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग अनुदान की लंबित राशि का हिसाब भी अविलंब देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

इसके अलावा बस पड़ाव, डाक बंगला, कार्यालय एवं आवास योजना मद में आवंटित राशि के विरुद्ध कितना खर्च किया गया इसकी भी जानकारी ली।

मौके पर राजेश्वरी बी ने अधिकारियों और पदाधिकारियों से कहा कि पंचायत की योजनाओं में पारदर्शिता बरते तथा विकास कार्य में तेजी लाये।

निदेशक ने पिपुल प्लान कैंपेन के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन जीपीडीपी पोर्टल में प्रवृष्टि करने को कहा है।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की योजनाओं को ई-ग्राम पोर्टल में अपलोड करने को कहा। इस बैठक में सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, जिला अभियंता सभी डीपीएम मौजूद थे।