RANCHI : अस्पताल में नहीं मिली इलाज की सुविधा, CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत

Central Desk
1 Min Read

खूंटी: सीआरपीएफ 94 बटालियन कोरबा सी कम्पनी में कार्यरत जवान सी शंकर की मंगलवार को लगभग दस बजे हार्ट अटैक से मौत हो गयी।

जवान सी शंकर (32) सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरबा के सीआरपीएफ कैंप में अन्य जवानों के साथ स्किल इम्प्रूवमेंट की ट्रेनिंग कर रहे थे।

इसी क्रम में अचानक सी शंकर चक्कर खाकर बैठे-बैठे पीछे की ओर लुढ़क गए।

अन्य जवान उन्हें अड़की प्रखण्ड के अस्पताल लेकर आए, लेकिन अड़की प्रखण्ड में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली।

इलाज नहीं मिलने पर जवान को खूंटी सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अस्पताल में चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह की अगुआई में शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पैतृक गांव मारनधल्ली, जिला धरमापुरी, तामिलनाडु भेज दिया गया।

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक जवान तमिलनाडु के धरमापुरी जिले के मारंगदहल्ली का रहने वाला था।

रात में हवाई जहाज नहीं रहने के कारण जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव के लिए भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार मृतक जवान की शादी हो चुकी है। उनकी सात वर्षीय बेटी व आठ माह का बेटा है।

Share This Article