रांची: राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने किसान दिवस के अवसर पर गुरुवार को रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में अन्न एवं अन्नदाता की उपयोगिता तथा सम्मान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया।
उरांव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ऐसे बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। अर्थव्यवस्था में मुख्य रूप से तीन सेक्टर होते है, उसमें कृषि का काफी महत्व है।
किसान का पेट भरने का काम करते हैं लेकिन वे अपने फसल की उपज की सही कीमत को लेकर हमेशा संघर्षरत रहते है। आज हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है कि किसानों को उनकी उपज का सही कीमत कैसे दिलाये जाए। इस दिशा में राज्य सरकार भी प्रयासरत हैं।
उन्होंने बैंकों से भी अपील की कि वे किसानों को ऋण दें और किसानों से भी आग्रह किया कि वे ऋण की राशि को जरूर चुकाने का काम करें।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खेत की जुताई, धान-रोपनी और धान कटाई सहित फसल उपजाने को लेकर कई आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये ताकि बच्चों में खेती को लेकर आकर्षण पैदा हो।
इस मौके पर कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे। किसान दिवस के मौके पर वित्त मंत्री ने स्कूल के उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया।
इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य उषा किरण झा ने वित्त मंत्री का स्वागत किया एवं मोमेंटो देकर अभिवादन किया।