Tribal Sengel Campaign: आद्रा मंडल के तहत कांटाडी स्टेशन पर प्रस्तावित आदिवासी सेंगल अभियान आंदोलन (Tribal Sengal Campaign Movement) के वजह से चार ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia-Kharagpur Express Train) 30 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
किस रूट से चलेंगी ट्रेन
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 30 दिसम्बर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-चांडिल-टाटानगर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 30 दिसम्बर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-कोटशिला-मूरी-चांडिल-टाटानगर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Howrah Express Train) 30 दिसम्बर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी-चांडिल-टाटानगर होकर चलेगी।