इटली की इस यूनिवर्सिटी में दिवंगत कार्डिनल पी टोप्पो को दी गई श्रद्धांजलि…

कार्डिनल के पूर्व सचिव फादर सुशील टोप्पो ने कार्डिनल की जीवनी के बारे में बताएं और कहा कि समाज सेवा करते हुए उन्हें झारखंड रत्न से सम्मानित किया गया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : फादर प्रेम खलखो की अगुवाई में दिवंगत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो (Cardinal Telesphorus P Toppo) को इटली की राजधानी रोम स्थित ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी में श्रद्धांजलि दी गई। पवित्र यूखारिस्त का भी आयोजन हुआ। कार्डिनल के फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए।

एशिया के पहले आदिवासी कार्डिनल

कार्डिनल के पूर्व सचिव फादर सुशील टोप्पो ने कार्डिनल की जीवनी के बारे में बताएं और कहा कि समाज सेवा करते हुए उन्हें झारखंड रत्न से सम्मानित किया गया था।

वे एशिया के पहला आदिवासी कार्डिनल (Tribal Cardinal) थे। उन्होंने प्यार से धर्मप्रांत, कलीसिया और पूरे मानव जाति की सेवा की। मिस्सा के बाद फादर प्रेम ने सबका धन्यवाद किया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर मदर जनरल सिस्टर जेमा लकड़ा, सिस्टर सुमन टोप्पो, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर एलिस, सिस्टर अनुग्रह, सिस्टर जुलियाना, फादर संजय, फादर अन्सेलेम समेत पुरोहित व धर्म बहनें मौजूद थीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply