रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के स्थित रांची-टाटा हाइवे (Ranchi-Tata Highway) ब्यागडीह के समीप एक चलते ट्रक में अचानक आग (Fire) लग गई। अगलगी की वजह से ट्रक पर लदा पूरा सामान जलकर राख हो गया।
ट्रक में कपड़ा ,जाली, प्लाई सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। हालांकि ट्रक के चालक और खलासी ने अबिलम्ब घटना की सूचना नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को फोन कर दी।
दमकल वाहन जल्दी पहुंचने की वजह से ट्रक पूरी तरह से जलने से बच गया
इसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग (fire department) के दस्ते को मौके पर भेजा गया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल वाहन के जल्दी पहुंचने की वजह से ट्रक पूरी तरह से जलने से बच गया। हालांकि ट्रक में रखा लाखों का सामान बर्बाद हो गया।