रांची: रांची-टाटा रोड (Ranchi-Tata Road) पर रामपुर आर्या स्टील (Rampur Arya Steel) के पास बाइक सवार ASI राधा गोविंद उरांव (45वर्ष) को टक्कर मारनेवाले ट्रक (Truck) को पुलिस ने जब्त कर लिया।
वहीं ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के भाई रोहित उरांव के बयान पर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है।
हॉस्टल में छोड़ने जा रहे थे ASI
ज्ञात हो कि ASI राधा गोविन्द हजारीबाग में पोस्टेड थे, उनकी पत्नी अनिता देवी नगर पंचायत कार्यालय बुंडू (Nagar Panchayat Office Bundu) में महिला समिति की CRPA हैं।
राधा गोविन्द 24 दिसंबर को छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। सोमवार को नववर्ष की छुट्टी मनाकर हजारीबाग (Hazaribagh) जा रहे थे। वे बाइक से अपनी पत्नी और बेटी को साथ लेकर घर से निकले थे।
पत्नी को नगर पंचायत कार्यालय छोड़कर बेटी सुनैना जो रांची (Ranchi) के संत अन्ना स्कूल में पढ़ती है उसे रांची हॉस्टल में छोड़ने जा रहे थे।