रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने फर्जी दरोगा बन कर ट्रक चालक से लूटपाट करने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में खलारी निवासी शोभित शर्मा उर्फ राजा शर्मा, बिहार के अरवल निवासी अक्षय कुमार और खलारी निवासी श्याम अग्रवाल शामिल है। इनके पास से एक कार और एक स्कूटी बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पलामू निवासी नकुल मेहता तेतरिया खाड़ कोइलरी से अपने ट्रक में कोयला लोड कर जमशेदपुर के चांडिल जा रहे थे।
इसी दौरान बुधवार की रात हेसालोंग हाई स्कूल के पास एक मैरून रंग का सियाज कार पर सवार तीन लोग पहुंचे और अपने आप को स्थानीय थाना का दरोगा बताते हुए ट्रक पर लोड कोयला से संबंधित कागजात की मांग की।
एसपी ने बताया कि इस पर ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक किनारे कर कागजात दिखा रहे हैं।
इसी दौरान ट्रक का जबरन दरवाजा खोल ट्रक का आगे का शीशा भी डंडा से मारकर तोड़ दिया गया और ट्रक चालक के पैकेट से आठ हजार रुपया लूट लिया गया।
इसी क्रम में मैक्लुस्कीगंज थाना का गस्ती वाहन वहां से गुजर रहा था तो ट्रक का खलासी जोर जोर से चिल्लाने लगा।
आवाज सुनकर पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कार सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि यह कि स्कूटी सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घटनास्थल से कार और स्कूटी जब्त की है।