रांची: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार को 38 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों में उड़ीसा सुंदरगढ़ निवासी सूरज सिंह और बजरंग बहादुर शामिल हैं। इनके पास से 38 किलो 800 ग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
आरपीएफ के उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त को को मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी हटिया ने संयुक्त रूप से संबलपुर वाराणसी एक्सप्रेस से हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने के क्रम में दो लोगों को पकड़ा गया।
इनकी सामान की जांच करने पर 19 पैकेट भूरे रंग के प्लास्टिक रेपर से लिपटा हुआ कुल 38 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि यह तस्कर उड़ीसा से रांची आए थे और रांची में इन्हें यह गांजा सप्लाई करना था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह गांजा किसको सप्लाई करना था।