रांची से दो बाइक चोर गिरफ्तार, 3 बाइक जब्त

बाइक चोरी के आरोपियों में चान्हो के मेलानी गांव निवासी एजाज अंसारी और अब्दुल वाहिद शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: चान्हो पुलिस ने बाइक की चोरी (Bike theft) करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ के बाद उन्होंने 3 चोरी के बाइक भी बरामद किए।

3 बाइक जब्त

बाइक चोरी के आरोपियों में चान्हो के मेलानी गांव निवासी एजाज अंसारी और अब्दुल वाहिद (Ejaz Ansari and Abdul Wahid) शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एजाज अंसारी के घर में चोरी की बाइक छिपाकर रखी गई है।

जिसके बाद पुलिस ने एजाज के घर में छापेमारी (Raid) कर दो बाइक जब्त किये। और एजाज की निशानदेही पर तीसरे बाइक को भी जब्त किया।

Share This Article