रांची: रांची के चान्हो थाना पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बबलू सिंह और कृष्णा महतो शामिल हैं।
इनके पास से एक लोहे का कारबाइन जैसा हथियार, दो गोली और एक यामाहा कंपनी का स्कूटी (JH-01DF-3299) बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे है, जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।
सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चान्हो थानान्तर्गत खलारी रोड के चोरेया गांव के पास वाहन चेकिंग शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस टीम ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बब्लू सिंह के कमर से एक लोडेड कारबाइन जैसा आग्नेयास्त्र तथा पैट का बाये पॉकेट से एक जिन्दा गोली बरामद किया गया।
अभियुक्त बबलु सिंह से पुछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये खलारी जा रहे थे।
गिरफ्तार युवक कृष्णा महतो पूर्व में रांची एवं सरायकेला जिला से मोटरसाइकिल चोरी के केस तथा बब्लू सिंह नाबालिक लड़की अपहरण काण्ड में चान्हो थाना से जेल जा चुका है। पुलिस के द्वारा काड दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।