रांचीः राजधानी रांची के ओरमांझी में 22 सितंबर को हुई भाजपा नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड के तार यूपी के गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
मामले में यूपी एसटीएफ ने वाराणसी के मिंट हाउस चौराहे के पास से दो अपराधियों को अरेस्ट किया है।
इनमें जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र का काजीहद निवासी अजीत प्रताप सिंह उर्फ लल्लन सिंह और बक्शा थाना क्षेत्र का खुनसापुर निवासी राजीव कुमार सिंह शामिल हैं।
इनके पास से हत्या में इस्तेमाल कार समेत दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मुन्ना बजरंगी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
एडिशनल एसपी एसटीएफ विनोद सिंह ने बताया कि टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। रांची पुलिस दोनों को वाराणसी कोर्ट में हाजिर कर ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद रांची पुलिस आरोपियों को साथ लेकर जाएगी।
शूटर अलीशेर को अपने यहां दी थी शरण
गिरफ्तार अजीत प्रताप सिंह और राजीव सिंह ने बताया है कि जीतराम मुंडा की हत्या करने वाले शूटर आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के बैरिडीह निवासी अलीशेर उर्फ बाबू साहब उर्फ बूढ़ा को अपने यहां शरण दी थी। दोनों ने कार से अलीशेर को डेहरी.ऑनसोन तक छोड़ा भी था।
दोनों के खिलाफ ओरमांझी थाने में कई मामले हैं दर्ज
इन दोनों के खिलाफ रांची के ओरमांझी थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, साजिश रचने, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।
घटना में इनकी संलिप्तता के बाद से ही रांची पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इनके वाराणसी में होने की आशंका पर पुलिस ने वाराणसी एसटीएफ से सहयोग मांगा।