रांची में हुए सड़क दुर्घटना में दो घायल, पारस हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित सैंबों कैंप के पास रविवार को स्विफ्ट डिजायर कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर हुई।

इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टक्कर के तुरंत बाद बाइक में आग लग लग गई और वह देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हुई हो गई।

वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।

पुलिस घायल व्यक्तियों की पहचान में लगी हुई है, ताकि उनके परिजनों को घटना की सूचना दी जा सके। वहीं यह भी जांच किया जा रहा है कि बाइक में एक्सिडेंटल आग लगी है या किसी ने आग लगा दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article