RANCHI : चान्हो में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

रांची: चान्हो थाना पुलिस (Chanho Thana Police) ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को मदरसा पंडरी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितो (Accused) में शमीम खान और अख्तर अंसारी और अख्तर अंसारी शामिल है।

इनके पास से एक आल्टो कार, आधार कार्ड, PAN Card, ऑनर बुक, प्रदुषण पेपर, बीमा पेपर, चेचिस नंनबर छापने वाला सामान बरामद किया गया है।

SP ने बताया की…

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने बताया कि आस-पास के ट्रक चोरी कर पंचिग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

SP ने बताया कि चोरी किये गये Truck का रजिस्ट्रेशन , इंजन तथा चेचिस नंबर को बदलकर खपा देते थे। दोनों की तलाश बोकारो, जमशेदपुर, UP, बंगाल पुलिस लंबे समय से बर रही थी।

शमीम पर बंगाल, उत्तरप्रदेश (UP) और रांची में कुल 15 मामले दर्ज है। जबकि अख्तर अंसारी के खिलाफ Ranchi में सात मामले दर्ज है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग ट्रक को चोरी कर Registration , इंजन तथा चेचिस नंबर को पंचिग कर बदल देते हैं।

इसके बाद उस गाड़ी में मंडी से सामान लोड कर उसे कहीं और बेंच देते है।

Share This Article