Ranchi Ganja Smugglers: रांची के अरगोड़ा (Argoda) थाना पुलिस ने गांजा (Ganja) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार किलो 140 ग्राम गांजा, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरमू चौक के पास गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ (Narcotics) की खरीद-बिक्री की जा रही है।
सूचना के बाद हटिया DSP के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम (Raid Team) का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर दो तस्करों को पकड़ा।
इनकी पहचान शिवा प्रधान और पुदांग निवासी आरिफ खान के रूप में हुई। दोनों के पास से अलग-अलग पैक किए हुए दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान एक तस्कर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में गांजा की खरीद-बिक्री (Buy Sell) करने की बात स्वीकार की है।