नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बंद यह दो ट्रेनें अब निर्धारित समय से चलेंगी, रेलवे ने..

जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनें जिन्हें रद्द किया गया था।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Railway News: जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) की वजह से रांची रेल मंडल से होकर परिचालित निम्नांकित ट्रेनें जिन्हें रद्द किया गया था। अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी।

शुक्रवार को रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी – Ajmer Express Train (वाया – मूरी) यात्रा प्रारम्भ 09, 16, 23 फरवरी को अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी।

जबकि ट्रेन संख्या 18010 अजमेर – सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (Via – Muri) यात्रा प्रारम्भ 11, 18 और 25 फरवरी को अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी।

Share This Article