रांची : राजधानी रांची के पारस अस्पताल के पास शुक्रवार को राज्य के एक मंत्री के काफिले के स्कॉट वाहन (Convoy Scott Vehicle) के तेजी से गुजरने के दौरान हाई कोर्ट की दो महिला अधिवक्ता- रेणुका त्रिवेदी और निशा सिंह (Renuka Trivedi and Nisha Singh) की स्कूटी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
दोनों घायल हो गईं। उन्हें पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती कराया गया। रेणुका त्रिवेदी के सिर में चोट लगी है और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए फिर उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। निशा सिंह मामूली रूप से जख्मी हैं।
वकीलों की सुरक्षा का रखना होगा ख्याल
घटना के बाद अधिवक्ताओं में रोष है। वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार (Ajit Kumar) ने कहा कि हाई कोर्ट और विधानसभा आसपास हैं।
ऐसे में सरकार के मंत्रियों और विधायकों को वकीलों की सुरक्षा का ख्याल भी रखना होगा। इस घटना के बाद अधिवक्ता चुप नहीं बैठेंगे। सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।