रांची: लालपुर थाना पुलिस ने एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले (Extortion Cases) में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सिटी SP राजकुमार मेहता (SP Rajkumar Mehta) ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के पटना के बख्तियारपुर थाना निवासी मुकेश सिंह उर्फ खली और पटना के अठमलगोला थाना निवासी आकाश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
दो मोबाईल फोन बरामद किया गया
दोनों ने पूछताछ में बताया कि कुख्यात अपराधी अमन साव के सहयोगी मयंक सिंह के गैंग (Mayank Singh’s Gang) से जुड़े है। पूर्व में मुकेश सिंह उर्फ खली अपहरण और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
SP ने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल से मयंक सिंह से हुई बातचीत का सारा चैट बरामद किया गया है। दोनों अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।