सुदेश महतो की अध्यक्षता में AJSU के सभी जिला प्रभारी सहित अन्य की बैठक 11 को

Central Desk
1 Min Read

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो 11 फरवरी को राज्य के सभी जिला प्रभारी, प्रवक्ता, कोषाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ सदस्यता अभियान एवं जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

साथ ही राज्य की ज्वलंत विषयों जिसमें मुख्य रुप से भाषाई विवाद, जातीय जनगणना, आरक्षण, स्थानीय नीति शामिल है, उनपर व्यापक चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सात मार्च को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं तथा स्थानीय नीति को लेकर आजसू पार्टी द्वारा किये जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

साथ ही दस से 15 फरवरी तक आजसू के नेता एवं पदाधिकारी राज्य के सभी सांसद और विधायक से मिलकर उपर्युक्त विषयों पर उनका मंतव्य जानेंगे। इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article