अचानक अपराधियों ने बीएसएफ जवान की पत्नी के सिर में मार दी गोली, रिम्स में..

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Firing : अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने मंगलवार को मांडर-टांगरबसली (Mandar-Tangarbasli) मुख्य पथ पर कोयल नदी (Koel River) के नजदीक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जवान विजय भगत की पत्नी गीता भगत के सिर में गोली मार दी। उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।

बताया जाता है कि वह चान्हो थाना क्षेत्र के रानीचांचो नवाटोली में रहती हैं। वह Scooty से बेड़ो स्थित अपने मायके जा रही थी। रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी।

गोली महिला की कनपटी के आर-पार हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ीं। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे Referral Hospital Mandar पहुंचाया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया।

Share This Article