रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित हो गये हैं।
इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके दी है। ट्वीट के मुताबिक उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया था।
उन्हें कोविड के हल्के लक्षण महसूस हुए हैं।
उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है।
अपने आवास पर वे क्वारंटाइन हो गये हैं। हाल के दिनों में अपने संपर्क में आनेवालों से भी उन्होंने जांच कराने और आइसोलेट होने की अपील की है।