RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) शुक्रवार को रांची के दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम (Job Fair Program) में प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए और राज्य के 219 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नयी भर्ती किए गए युवाओं के साथ बात की।

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

कार्यक्रम के बाद पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में बेरोजगारी (Unemployment) एक बहुत बड़ी समस्या है। खासकर झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

इसे लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। झारखंड जैसे राज्यों में बेरोजगारी को कैसे कम किया जाए और पलायन न हो, इसपर भी काम किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

नीतीश कुमार ने तोड़ दिया विश्वास

झारखंड सरकार के कामकाज पर असंतोष जाहिर करते हुए पारस ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी तक घोटाले में लिप्त हैं और उनपर ईडी की जांच चल रही है। ये झारखंड के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

पारस ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को जनादेश देगी।

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

उन्होंने कहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले महागठबंधन टूट जाएगा और नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना बिखर जाएगा।

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

उन्होंने राजद और जदयू के बीच मचे घमासान के पीछे की वजह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी बताया है।

बिहार में राजद और जदयू के गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताते हुए पारस ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने विश्वास तोड़ दिया।

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

 71 हजार युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

बिहार सरकार में पांच महीने में तीन विकेट गिरे और जीरो रन बना। पहले कानून मंत्री का इस्तीफा हुआ। फिर कृषि मंत्री का इस्तीफा हुआ और अब शिक्षा मंत्री के इस्तीफे (Resignation) की नौबत आ गयी है।

 

बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस पर दिए गये बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें देश की संस्कृति, रामायण और महाभारत की जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री को उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। पारस ने भतीजे चिराग पासवान को NDA में आने की सलाह भी दी।

RANCHI : रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने झारखंड के 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र- RANCHI: Union Minister Pashupati Paras handed over appointment letters to 219 youths of Jharkhand at the job fair

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख युवाओं के लिए भर्ती अभियान कार्यक्रम (Recruitment Drive Program) की शुरुआत की। इस दौरान रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Share This Article