रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा 26 सितंबर को झारखंड दौरे पर आयेंगे। तीन दिवसीय दौरे के क्रम में वे राज्य में चल रही सरकारी योजनाओं खासकर ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
सिन्हा 26 को देर शाम रांची पहुंचेंगे। इसके अगले दिन वे पूर्वी सिंहभूम स्थित धर्माभल रूर्बन क्लस्टर जायेंगे।
इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी तथा जिला प्रशासन की टीम भी रहेगी।
वह 28 सितंबर को राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इस क्रम में वे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के तहत संचालित रुर्बन एवं डे – एनआरएलएम कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
योजनाओं के संचालन में प्रगति, चुनौतियों और समाधान के सिलसिले में भी इस दौरान बात होगी। 28 की शाम को वे वापस दिल्ली चले जायेंगे।
केंद्रीय सचिव के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से मनरेगा, रूर्बन, और जेएसएलपीएस के बारे में भी चर्चा होगी।