रांची: इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आईआईसीएम) श्रमिक संघ की बैठक मंगलवार को संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एके शुक्ला ने मौजूद कर्मचारियों से प्रबंधन द्वारा किये जा रहे भेदभाव नीति की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि आईआईसीएम कैंपस के अंदर प्रबंधन कर्मचारियों का हक मार रही है। इसके खिलाफ यूनियन की ओर से लीगल नोटिस दी जाएगी।
राय ने बताया कि बैठक में कानूनी सलाह के लिए आईसीएल लीगल सेल के चेयरमैन हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एके शुक्ला से कानूनी सलाह ली गई है, जिसमें साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि आईआईसीएम प्रबंधन लेबर लॉ का घोर उल्लंघन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने का वेतन, कॉल वेज, ग्रेच्युटी और नियमित नियुक्ति को लेकर आईएसीएम श्रमिक संघ अब हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इसको लेकर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आंदोलन का भी ताना-बाना तैयार किया जा रहा है जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी।
बैठक में रमेश साहू, विजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मनोज सिंह, वीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।