रांचीः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रांची सदर अस्पताल ने एक अनूठी पहल की है, जिससे संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी।
जी हां, सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों से अब परिजन सीधे नहीं मिल पाएंगे, बल्कि बिना मिले परिजन मरीज को एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
साथ ही इलाज की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे। वहीं, मरीज यदि अपने परिजनों से बात करना चाहेगा तो उसकी बात भी करा दी जाएगी।
क्या है नई व्यवस्था
इस नई व्यवस्था के तहत हाॅस्पिटल की न्यू बिल्डिंग के नीचले तल्ले के रिसेप्शन काउंटर पर एलईडी स्क्रीन लगाया गया है, जिसका ट्रायल रन भी कर लिया गया है।
वहीं वार्ड के अंदर सभी फ्लोर जहां मरीज भर्ती हैं वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि वार्ड से सबकुछ लाइव हो सके।
परिजनों को नहीं होगा संक्रमित होने का खतरा
एक्सपट्र्स की मानें तो इस नई व्यवस्था से कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लग सकती है। बता दें कि सेकंड वेव में मरीजों से मिलने के दौरान कई परिजन वार्ड तक पहुंच जा रहे थे और खुद भी संक्रमित हो रहे थे।
कोविड मैनेजमेंट का काम देख रहे आशीष रंजन ने बताया कि नई व्यवस्था शुरू करने का मकसद परिजनों को वार्ड में जाने से रोकना है।