रांची यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ 19वां फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम, सभी शिक्षक प्रतिभागी…

उन्होंने सभी शिक्षक प्रतिभागियों से तय समय में ऑनलाइन जुड़ कर ईमानदारीपूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने का आग्रह किया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शुक्रवार को रांची यूनिवर्सिटी में 19वां फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम (19th Faculty Induction Program in Ranchi University) शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में केंद्र के निदेशक डॉ सुदेश कुमार साहू (Dr. Sudesh Kumar Sahu) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

उन्होंने सभी शिक्षक प्रतिभागियों से तय समय में ऑनलाइन जुड़ कर ईमानदारीपूर्वक पाठ्यक्रम (Honest Course) पूरा करने का आग्रह किया।

पाठ्यक्रम समन्वयक रांची वीमेंस कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ किरण तिवारी ने प्रतिभागियों के साथ कोर्स से संबंधित आवश्यक जानकारियां व कोर्स डिजाइन (Information and Course Design) से जुड़ी बातें साझा की। उन्होंने प्रतिभागियों के सभी सवालों और संदेहों को बखूबी दूर किया।

Share This Article