रांची यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन परीक्षा फॉर्म भरने का डेट अनाउंस, 15 फरवरी तक…

बिना विलंब शुल्क के फॉर्म छह से 15 फरवरी तक भरे जायेंगे। वहीं विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 16 से 20 फरवरी तक भरे जायेंगे।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi University : रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर टू (सत्र 2022-25) ओल्ड तथा सत्र 2022- 26 (NEP) रेगुलर तथा वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का डेट अनाउंस कर दिया है।

बिना विलंब शुल्क के फॉर्म छह से 15 फरवरी तक भरे जायेंगे। वहीं विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 16 से 20 फरवरी तक भरे जायेंगे।

इसके बाद विलंब शुल्क 400 रुपये व प्रतिदिन 100 रुपये दंड के साथ परीक्षा फॉर्म 21 से 23 फरवरी तक भरे जा सकेंगे, फॉर्म के साथ परीक्षा शुल्क 300 रुपये, लोकल लेवी 250 रुपये, मार्क्सशीट 50 रुपये तथा प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे।

Share This Article