Ranchi University Convocation Ceremony: रांची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।
समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए 3 से 5 मार्च तक गेट पास और अंग वस्त्रत्त् का वितरण किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए केंद्रीय पुस्तकालय मोरहाबादी और कॉमर्स विभाग में काउंटर बनाए हैं।
कहां मिलेगा पास?
कॉमर्स विभाग में काउंटर नंबर 1 से 5 तक और केंद्रीय पुस्तकालय में काउंटर नंबर 6 से 10 तक गेट पास और अंग वस्त्रत्त् दिया जाएगा।
पास के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क की रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति और DSC /डिलीट/ HDवाले विद्यार्थियों को रिजल्ट की प्रति दिखानी होगी।
किन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक?
इस बार 63 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इन्हें काउंटर नंबर 1 से गेट पास और अंग वस्त्रत्त् मिलेगा। वहीं, DSC, डिलीट, मास्टर ऑफ लॉ और एमफिल के 237 विद्यार्थी काउंटर नंबर 2 से पास प्राप्त करेंगे।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री और पदक वितरित किए जाएंगे।
समारोह में कुलपति सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।