B.sc Nursing Exam Form: रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड इयर, (B.Sc Nursing Second Year) बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड, थर्ड व फोर्थ इयर 2023 के लिए पूरक परीक्षा Form भरने की तिथि तय की फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 24 से 30 दिसंबर 2024 तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 31 दिसंबर 2024 से चार जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे।
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड इयर (B.Sc Nursing Second Year) के लिए परीक्षा शुल्क 1650 रुपये, जबकि पूरक परीक्षा के लिए Form शुल्क 1550 रुपये लगेंगे।
इसके अलावा बेसिक BSc नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2022-26) के परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 21 से 23 दिसंबर 2024 तक तथा विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ 24 से 27 दिसंबर 2024 तक भरे जायेंगे, परीक्षा शुल्क 1550 रुपये है।