रांची यूनिवर्सिटी में 28 मार्च से होगा ग्रेजुएशन सेमेस्टर 5 का एग्जाम, 26810 स्टूडेंट्स…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi University Exam: रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन (Ranchi University Administration) ने स्नातक सेमेस्टर 5 की परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का पूरा प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।

यह परीक्षा होली (Holi) की छुट्टी के बाद 28 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए निबंधित विद्यार्थियों की संख्या 26,810 है। इनमें से 21 मार्च तक 24,767 विद्यार्थियों ने अपना परीक्षा फॉर्म भर लिया।

लगभग 1340 विद्यार्थी मिड सेम परीक्षा में या तो शामिल नहीं हुए या अनुपस्थित रहे। वैसे 703 विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक परीक्षा Form नहीं भरा है, उनको अनिवार्य रूप से 23 मार्च शाम 5 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर लेना होगा।

सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा फॉर्म भर चुके विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.ranchiuniversity.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कार्यक्रम भी Ranchi University की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्नातक सेमेस्टर-4 के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट 450 विद्यार्थियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत अपनी उत्तरपुस्तिका देखने के लिए आवेदन किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article