झारखंड

रांची यूनिवर्सिटी में 26 नवंबर से होगा व्याख्यानमाला का आयोजन, नैक दौरे को…

Ranchi University Organizing a Lecture Series: झारखंड की Ranchi University में 26 नवंबर से व्याख्यान माला (Series of Lectures) का आयोजन किया जाएगा।

यहां 5 से 7 दिसंबर को नैक का दौरा होने वाला है। इस संबंध में कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा (Dr. Ajit Kumar Sinha) ने सोशल साइंस, ह्यूमिनिटिज संकाय अंतर्गत सभी विभागों के अध्यक्ष व फैकल्टी के साथ कोई मीटिंग में दिया।

मीटिंग में यह निश्चित हुआ कि पहले चरण में जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र व मानवशास्त्र विभाग की ओर से व्याख्यानमाला होगा।

कुलपति ने विभागाध्यक्षों को बताया कि अलग-अलग विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बैठक में Dr. BK Sinha सहित आइक्वेसी के सभी सदस्य, विभागाध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित थे।

पुस्तकालय और प्रयोगशाला की समीक्षा

मीटिंग में कुलपति ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, ई-ग्रंथालय आदि की स्थिति की भी समीक्षा की। विभागों की समीक्षा के बाद मुख्यालय के सभी विभागों की भी समीक्षा की होगी। सभी विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों को शीघ्र ही आई कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker