झारखंड में यहां शिक्षक, डायरेक्टर व कंप्यूटर ऑपरेटर का बढ़ा वेतन, जारी किया गया नोटिफिकेशन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्सों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मियों व कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ मानदेय मार्च 2020 से ही मिलेगा।

वोकेशनल कोर्स के डायरेक्टर और कोऑर्डिनेटर की पारिश्रमिक में भी वृद्धि हुई है। इस संबंध में रांची यूनिवर्सिटी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

तीन कैटेगरी में हुई वेतन वृद्धि

सीवीएस की डिप्टी डायरेक्टर डॉण् स्मृति सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों की वेतन वृद्धि 3 कैटेगरी में हुई है।

Salary increment: दो महीने बाद बढ़ा वेतन-भत्ता मिलने के आसार - two months later, the salary may increase | Navbharat Times

- Advertisement -
sikkim-ad

पहली कैटेगरी में जिन्हें 36 हजार रुपए वेतन मिलता था, अब उन्हें 39,600 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

दूसरी कोटि में जिन्हें 31 हजार रुपए मिलता था, अब उन्हें 34,100रु मिलेगा। तीसरी कैटेगरी में जिन्हें 26000रु मिलता था, उन्हें 28600रु मिलेगा।

बीएड शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि

बीएड के शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई है। आरयू के वीमेंस कॉलेज और डोरंडा कॉलेज में बीएड कोर्स के शिक्षकों को मानदेय 39917 से 43908रु हो गया।

Are You a Good Teacher?. A simple way to measure good teaching | by Rebecca LeBard | Age of Awareness | Medium

केओ कॉलेज गुमला के बीएड कोर्स के शिक्षकों का वेतन 37757 से बढ़ाकर 41532 रुपए किया गया। वोकेशनल कोर्स के निदेशक और समन्वयक के वेतन में 500 रुपए की वृद्धि की गई है।

Share This Article