रांची यूनिवर्सिटी PG फाइनल सेमेस्टर का ऑफलाइन होगा एग्जाम, डेटशीट जारी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Ranchi University PG Final semester Exam रांची यूनिवर्सिटी Ranchi University ने पीजी PG फाइनल सेमेस्टर के ऑफलाइन एग्जाम की तिथि शनिवार को जारी कर दिया है।

परीक्षा 13 अगस्त से दो सिटिंग में हाेगी। परीक्षा 21 अगस्त तक चलेगी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक होगी।

सेकेंड सिटिंग की परीक्षा 12.30 से दिन के 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा ने बताया कि गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

रांची यूनिवर्सिटी PG फाइनल सेमेस्टर का ऑफलाइन होगा एग्जाम, डेटशीट जारी

Ranchi University PG Final semester Exam यहां देखें डेटशीट 

- Advertisement -
sikkim-ad

फाइनल सेमेस्टर का डेटशीट जारी कर दिया गया है। 13 अगस्त को पेपर सीसी 401 की परीक्षा होगी। 14 को 401, 17 को सीसी 402, 19 को 402, 20 को सीसी 403 और 21 को सीसी पेपर 403 की परीक्षा होगी।

परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम रांची विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

स्नातक की फाइनल परीक्षा के साथ ही एमबीबीएस के फर्स्ट प्रोफेशनल की सप्लीमेंट्री परीक्षा और सेकेंड व थर्ड प्रोफेशनल की परीक्षा तिथि शनिवार को घोषित कर दी गई है।

परीक्षा नौ अगस्त से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।

Share This Article