न्यूज़ अरोमा रांची: रांची विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय वनस्पति शास्त्र विभाग में डॉ ज्योति कुमार एवं डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी द्वारा संपादित पुस्तक एथनोबोटनी, कल्टीवेशन एंड यूटिलाइजेशन ऑफ प्लांट्स का विमोचन विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर पाण्डेय ने पुस्तकों का नियमित अध्ययन करना एवं नए नए पुस्तकों की रचना करने पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिता है।
उन्होंने पुस्तक के संपादक डॉ ज्योति कुमार एवं डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी ये कार्य होते रहना चाहिए।
पुस्तस्क के संपादक एवं राँची विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन डॉ ज्योति कुमार ने पुस्तक के संदर्भ में कहा कि 30 चैप्टर के इस पुस्तक में सात राज्यों के कुल 49 शोधार्थियों ने अपने शोध आलेख दिए।
बताया कि जनजातीय समुदाय के द्वारा विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए प्रयुक्त होने वालें पौधों के बारे में विस्तार से जिक्र है एवं पौधों की उपयोगिता से संबंधित जानकारियां दी है।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, डी एस डब्ल्यू डॉ पी के वर्मा, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ कुनुल कंडीर, एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे।