रांची : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता रोहित शेखर (Rohit Shekhar) के नेतृत्व में लगभग 50 विद्यार्थियों ने रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया। गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
परीक्षा लेने की कर रहे मांग
विद्यार्थी जेनेरिक पेपर की परीक्षा (Student Generic Paper Exam) लेने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि 8 जुलाई को थर्ड सेमेस्टर और 22 जुलाई को फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा ली गई है। इसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है।
सत्र 2017-20 और 2018-21 के छात्रों के सेमेस्टर 4 के जेनेरिक पेपर की परीक्षा (Exam) अबतक नहीं ली गईं है। विद्यार्थी यह परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं।