Undergraduate Courses nder Ranchi University has Started : रांची विवि (Ranchi University) के अंतर्गत सभी अंगीभूत, संबद्धता प्राप्त, अल्पसंख्यक कॉलेजों में 4 वर्षीय स्नातक रेगुलर पाठ्यक्रमों (Undergraduate Regular Courses) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी 10 मई से शुरू हो चुकी है। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है।
नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी Chancellus Portal की आधिकारिक वेबसाइट https//jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए पहली चयन सूची कॉलेजों की वेबसाइट पर 4 जून को जारी की जाएगी।
प्रथम सूची में आए आवेदकों के दस्तावेज का भौतिक सत्यापन (Physical Verification) 5-13, जून तक किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी आरयू की वेबसाइट- www.ranchiuniver sity.ac.in पर उपलब्ध है।