रांची: 28 अप्रैल 2023 को रांची विवि (Ranchi University) का 36वां दीक्षांत समारोह (Convocation) मनाए जाने की संभावना जताई जा रही। विवि स्तर (University Level) पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है।
समारोह में स्नातक (सत्र 2019-22), PG (सत्र 2020-22) तथा 5 फरवरी 2022 से 31 जनवरी 2023 तक PHD उत्तीर्ण कुल साढ़े 28 हजार विद्यार्थियों की डिग्री पर मुहर लगेगी।
80 से अधिक विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे
वहीं 80 से अधिक विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिये जायेंगे। बताते चलें स्नातक के लगभग 20 हजार विद्यार्थी, स्नातकोत्तर में लगभग 8347 विद्यार्थी और PHD में लगभग 150 विद्यार्थी हैं।