RANCHI UNIVERSITY : 15 मार्च को रांची यूनिवर्सिटी का 37वां दीक्षांत समारोह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा। इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे। समारोह में एक फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 के बीच स्नातकोत्तर/पीएचडी/ एमडी/एमएस/एमफिल/डीएससी/ डीलिट परीक्षा उत्तीर्ण विद्याथीं शामिल हो सकेंगे।
समारोह में डिग्री प्रमाण पत्र पाने के लिए इच्छुक विद्यार्थी रांची विवि की वेबसाइट (www.ranchiuniversity.ac.in) से प्रपत्र डाउनलोड कर 7 फरवरी से 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ उत्तीर्ण होने का अंक पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट तथा प्रोविजनल सर्टिफिकेट की छायाप्रति भी संलग्न कर केंद्रीय पुस्तकालय परिसर मोरहाबादी स्थित कंप्यूटर सेंटर के निदेशक के नाम से ऑनलाइन जमा करनी होगी।
विद्यार्थी मोरहाबादी परिसर स्थित कंप्यूटर सेंटर में भी आवेदन पत्र ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। गोल्ड मेडल पानेवाले विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करेंगे। आवेदन के साथ 400 रुपये शुल्क भी जमा करने होंगे।
समारोह में लगभग 79 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाने की संभावना है। जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में डिग्री के लिए 600 रुपये शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा विभाग में शुल्क जमा करने होंगे। प्राप्ति रसीद लेकर उसे आवेदन के साथ संलग्न कर जमा करना होगा।