रांची यूनिवर्सिटी की Pro VC कामिनी कुमार का तबादला

News Alert
1 Min Read

रांची: राजभवन ने सोमवार को राज्य के दो विश्वविद्यालयों (Universities) के प्रति कुलपतियों को कार्यकाल पूरा होने से पहले स्थानांतरण (VC Transfer) कर दिया गया है।

रांची यूनिवर्सिटी की प्रति कुलपति प्रो. कामिनी कुमार का कोल्हान यूनिवर्सिटी (Kolhan University) में तबादला किया गया है। इनका कार्यकाल अभी छह माह बचा हुआ है।

प्रो. कुमार ने लगभग एक साल निर्वहण किया

मई 2022 में कार्यकाल समाप्त होगा। वहीं, कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति अरुण कुमार सिन्हा (Arun Kumar Sinha) का स्थानांतरण रांची यूनिवर्सिटी में किया गया है।

राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस के आदेश के बाद तबादला से संबंधित चिट्ठी दोनों विश्वविद्यालयों में भेज दिया गया है।

प्रो. कुमार ने रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के कुलपति का दायित्व भी लगभग एक साल निर्वहण किया था। इस तबादले की शिक्षकों के बीच चर्चा हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article