RANCHI : शिक्षित बेरोजगारों से करता था सेना में बहाली करवाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: शिक्षित बेरोजगारों को सेना में बहाली करवाने के नाम पर ठगी करने के फरार चल रहे आरोपित शौकत अंसारी को गुरुवार को नामकुम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शौकत 17 कोर आर्मी का गेस्ट हाउस में काम करता था।

इसलिए वह युवकों को गेस्ट हाउस में हराकर विश्वास में ले लेता था और फिर उनसे रुपए ठग लेता था।

उसपर आरोप है कि वह कई दलालों के साथ मिलकर युवाओं से सेना में बहाली करा देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। इस संबंध में झारखंड सहित कई राज्यों के ठगी के शिकार बने युवकों ने मामला दर्ज कराया था।

दस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही इसके एक साथी हटिया निवासी पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शौकत तब से फरार चल रहा था। जिसे आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

उससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस शौकत अंसारी से पूछताछ कर रही है।

Share This Article