रांची: बेरोजगारी का आलम यह है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के एक और मल्टी-टास्किंग वर्कर के एक पद के लिए बीटेक, पीजी, एमफिल किये हुए उम्मीदवार लाइन लगाये हुए हैं।
इन दो पदों पर बहाली रांची स्थित रिम्स में हो रही है। अनुबंध पर हो रही इस बहाली में अपने लिए जगह बनाने के लिए रांची के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से भी उम्मीदवार रिम्स पहुंचे हैं।
इस बहाली के लिए अभी इंटरव्यू चल रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए 20 हजार रुपये प्रति माह और मल्टी-टास्किंग वर्कर के पद के लिए 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है।