12 मार्च से चालू होगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, PM नरेंद्र मोदी…

News Aroma Media

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: आठ चेयरकार कोचवाली रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express) का Online उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह भी महत्वपूर्ण बात है कि इसी दिन अन्य शहरों से भी चलने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों व रेल परियोजनाओं को मोदी देश को समर्पित करेंगे।

यह सूचना रांची के BJP सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने दी। बताया कि इस ट्रेन के चलने से रांची और लोहरदगा के यात्रियों को वाराणसी आने-जाने में सुविधा हो जाएगी।

किराया और टाइमिंग

रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि ट्रेन का किराया 1390 से 2600 रुपये होगा। यह ट्रेन रांची-लोहरदगा-टोरी और डालटनगंज, गढ़वा रोड व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

यह सुबह 5.50 बजे वाराणसी से रवाना होगी और रांची दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। रांची से यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और वाराणसी शाम 7.50 बजे पहुंचेगी।