Ranchi Vehicle Checking Campaign : पुलिस ने मंगलवार को राजधानी रांची (Ranchi) में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) चलाया।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में मेन रोड, रातू रोड, Kachari Chowk आदि जगहों पर अभियान चला। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के कारण कई वाहन चालकों पर फाइन लगाई गई।
SSP ने थानेदारों को लगातार चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अभियान में PCR के अलावा गश्ती पुलिस की टीम भी शामिल थी।