रांची : मंगलवार को 10 जून को हुई रांची हिंसा की जांच के मामले (Ranchi Violence Investigation Cases) में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई नहीं हुई। इससे जुड़ी जनहित याचिका पर अब अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि पिछली सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार से अपडेट स्टेटस (Update Status) रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।
दो लोगों की हुई थी मौत, एक दर्जन से ज्यादा हुए थे घायल
बताया जाता है कि यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, पर सुनवाई नहीं हो सकी। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में मामले की सुनवाई चल रही है।
उल्लेखनीय कि पैगंबर विवाद को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून को बवाल हुआ था। डेली मार्केट के पास कई राउंड फायरिंग हुई थी। हिंसा में दो लोगों की जान चली गई थी।
एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे पुलिस पदाधिकारी और जवान भी जख्मी हुए थे। पलामू के RTI कार्यकर्ता पंकज यादव ने NIA और CBI से मामले की जांच कराने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दायर की है।