रांची: राजधानी में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा (Ranchi Violence) के मामले में बुधवार को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में शिकायतवाद दायर की गई। यह शिकायतवाद सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई।
याचिका में मुदस्सिर की मौत मामले का किया गया है जिक्र
शिकायतवाद में कहा गया है कि घटना के दूसरे दिन डेली मार्केट पुलिस स्टेशन में मृतक मुदस्सिर आलम के पिता परवेज आलम ने पुलिस को लिखित शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज नहीं की गई
गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज नहीं की गई। पुलिस को दिए गए लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे को पुलिस ने जानबूझकर मारा है।
शिकायतवाद में यह भी कहा गया है कि डेली मार्केट थाना में शिकायत करने के बावजूद दोषी पुलिस कर्मियों एवं अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई।