जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल ने दाखिल की जमानत याचिका

शनिवार को अग्रवाल की ओर से उनके अधिवक्ता ने ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत याचिका दायर की है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) ने ED कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।

शनिवार को अग्रवाल की ओर से उनके अधिवक्ता ने ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमानत याचिका दायर की है।

जमीन घोटाला मामले में 31 जुलाई को गिरफ्तार किया

जमानत याचिका (Bail Plea) में विष्णु अग्रवाल की ओर से कहा गया है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है और वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। साथ ही उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भी जमानत देने की गुहार लगायी है।

उल्लेखनीय है कि ED ने व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को जमीन घोटाला मामले में 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

Share This Article