रांची: न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को अभी तक 4 बार ED समन कर चुकी है। लेकिन कभी बीमारी का तो कभी पूजा क हवाला देकर विष्णु अग्रवाल पूछताछ को टाल देते।
बता दें कि इनका नाम बरियातू स्थित सेना व अन्य जमीन घोटाले के मामले (Army and Other Land Scam Cases) में आया है। जिसको लेकर ED कल पांचवी बार उन्हें समन कर रही है।
विष्णु अग्रवाल के बहाने
पहली बार 17 जुलाई को उन्हें बुलाया गया था तब बीमारी का हवाला देकर उन्होंने तीन हफ्ते की मोहलत मांगी थी। जिसके बाद उन्हें ED ने फिर से 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन उन्होंने ED को मेल कर कहा है कि उनके घर में पूजा है इसलिए वह नहीं आ पाएंगे।