रांची : रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) स्पेशल शिविर लगाकर 24 नवंबर से वार्ड क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का अब ऑन द स्पॉट समाधान (On The Spot Solution) करेगा।
निगम की ओर से किसी परिवार में 30 दिन के अंदर जन्म लेने वाले शिशु या फिर किसी सदस्य की मृत्यु का जन्म एवं मृत्यृ निबंधन ऑन द स्पॉट होगा।
नगर निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि शिविर में आवेदन लिए जाने के बाद योजना का लाभ लाभार्थी को मौके पर ही मिल जाएगा। निगम द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी भी दी जाएगी।
26 दिसंबर तक रोजाना दो वार्ड में कैंप
26 दिसंबर तक हर दिन दो वार्ड में शिविर लगाया जाएगा। अभियान के पहले दिन वार्ड संख्या एक और दो में शिविर लगेगा। इसका आयोजन राज्य सरकार के चार साल पूरा होने पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत होगा।
क्या-क्या होगा शिविर में..
कुंवर सिंह पाहन (Kunwar Singh Pahan) ने बताया कि शिविर में वर्षा जल संयोजन की सूचना निगम रिकॉर्ड में अद्यतन करना, नये जल संयोजन का नियमितीकरण, जलकर और गृहकर का भुगतान, ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन और नवीकरण, लॉज-छात्रावास एवं बैंक्वेट हॉल का पंजीकरण, PM आवास योजना शहरी के लिए आवेदन, सीएम श्रमिक योजना में श्रमिक कार्ड, पीएम स्वनिधि और स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन पर तुरंत विचार होगा।