रांची : कांके थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि साहू है। रवि साहू पर कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सकीय संस्थान (सीआईपी) में तैनात एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड कमलेश प्रसाद की हत्या करने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रवि साहू की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये देसी कट्टा, बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया है।
मंगलवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 29 अक्टूबर की रात सीआईपी में तैनात एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
मामले की जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनी थी। इस टीम ने तकनीकी सहयोग और स्थानीय लोगों के बताये अनुसार आरोपी रवि साहू को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया।
इस छापामारी टीम में कांके थाना प्रभारी नीरज कुमार, पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर, अभिजीत, प्रवीण तिवारी, कृष्णा उरांव विनय टेटे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि रवि साहू पहले एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड में काम करता था। इसी दौरान कमलेश प्रसाद के साथ उसका विवाद हो गया था, जिसके कारण रवि साहू को काम से हटा दिया गया था। इसी का बदला लेने के लिए रवि साहू ने कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।