झारखंड में मौसम ने बदला मिजाज और शाम शुरू होते-होते झमाझम बारिश ने…

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Weather: पूर्वानुमान के अनुसार रविवार और सोमवार को राजधानी रांची (Ranchi) सहित झारखंड के अन्य इलाकों में कहीं काम तो कहीं झमाझम बारिश हुई।

राजधानी रांची में शाम होते-होते अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

मौसम विभाग की ओर से राजधानी समेत पूरे राज्य में अगले तीन दिन गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं वज्रवात होने का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव में 32.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि, धनबाद के मैथन में 25 मिमी, बोकारो में 20.6 मिमी, रामगढ़ 13, रांची 10.8, सिमडेगा में 4.2, जमशेदपुर 6.2 समेत राज्य के अन्य कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

रांची और कुछ अन्य जिलों में सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश और वज्रपात होने का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इनमें खूंटी, रांची, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

19 और 20 मार्च को भी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

Share This Article